ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय पहुँचकर एन0आर0सी0 बार्ड का निरीक्षण किया गया,जिलाधिकारी द्वारा बार्ड में भर्ती 12 बच्चों को फलों व बिस्किट का वितरण किया गया व बच्चों की माताओ से बातचीत कर उनको मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एन0आर0सी0 बार्ड में तैनात पुरुष स्टाफ नर्स को बदलकर केवल महिला स्टाफ नर्स की ही ड्यूटी लगाई जाये व खराब पड़े ए0सी0 ठीक कराये जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सी0एम0एस0 पुरुष व महिला चिकित्सालय 2,जिला कार्यक्रम अधिकारी व संवंधित उपस्थिति रहे।