ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद । एक ओर जहां गंगा नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है, वहीं दूसरी ओर बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियां तेजी से फैलनी शुरू हो गई हैं। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।इसी क्रम में मंगलवार को डॉ. गौरव वर्मा अपनी टीम के साथ बाढ़ प्रभावित वलीपटी, रानीगांव व मंझा पहुंचे। यहां उन्होंने कैंप लगाकर ग्रामीणों को दवाएं वितरित कीं।
टीम ने करीब 180 मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई और लोगों को स्वच्छता व सतर्कता बरतने की सलाह दी।डॉ. वर्मा ने बताया कि बाढ़ उतरने के बाद सबसे बड़ा खतरा संक्रामक बीमारियों का होता है, इसलिए टीम गांव-गांव जाकर लोगों की जांच कर रही है और जरूरत के मुताबिक दवा दी जा रही है।