मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

लोगों की भूख मिटाकर बांटा दर्द, बने बाढ़ पीड़ितों के सहारा जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद । अमृतपुर गंगा और रामगंगा की बाढ़ ने अमृतपुर क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। सैकड़ों गांव जलमग्न हैं, घरों में चूल्हे ठंडे पड़ गए हैं। और बेघर लोग खुले आसमान तले रात बिताने को मजबूर हैं। ऐसे कठिन समय

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद । अमृतपुर गंगा और रामगंगा की बाढ़ ने अमृतपुर क्षेत्र में भारी तबाही मचा दी है। सैकड़ों गांव जलमग्न हैं, घरों में चूल्हे ठंडे पड़ गए हैं। और बेघर लोग खुले आसमान तले रात बिताने को मजबूर हैं। ऐसे कठिन समय में अमृतपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चौहान ‘लल्ला भईया,बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं।

पिछले तीन दिनों से वे खुद नाव के सहारे बाढ़ का पानी पार कर गांव-गांव जाकर पीड़ित परिवारों की चौखट तक भोजन पहुंचा रहे हैं। भूख से तड़पते बच्चों को अपने हाथों से भोजन खिलाते हुए उनकी आँखों में करुणा और संवेदना साफ झलकती है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब प्रशासनिक मदद समय पर नहीं पहुंच पा रही, तब चौहान का यह कदम उनके लिए जीवनदान से कम नहीं है।

बाढ़ग्रस्त इलाके के सैकड़ों परिवार लगातार उनके द्वारा वितरित किए जा रहे भोजन से राहत पा रहे हैं।ग्रामीणों ने उनके इस मानवीय कार्य की जमकर सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि ही वास्तव में जनता के सच्चे सेवक कहलाने के हकदार हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले