सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

दो बेटियों को यमुना में फेंकने के बाद पिता ने लगाई छलांग

पत्नी के मायके से न आने से नाराज था पति

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

auraiya Breaking news

Auraiya Breaking News : अयाना,औरैया। भीखेपुर- जुहीखा मार्ग ​स्थित जुहीखा पुल पर औरैया व जालौन के बॉर्डर पर सोमवार सुबह पिता ने अपनी दो पुत्रियों को यमुना नदी में फेंकने के साथ स्वयं छलांग लगा ली। परिजन के अनुसार व नशे का आदी था और पत्नी के मायके में रहने से नाराज था। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में तीनों की तलाश कर रहे हैं।
जनपद जालौन के रामपुरा थाना के मढेपुरा निवासी रज्जन (35 वर्ष) पुत्र ललईं निषाद की शादी औरैया के अजीतमल कोतवाली के गांव बडैरा निवासी सुआलाल की बेटी शारदा के साथ हुई थी। दोनों की तीन बेटी सुनैना 06, शालिनी 04 व सलौनी 02 है। सोमवार सुबह 10 बजे के करीब वह तीनों बेटियों को बाइक पर बैठाकर जुहीखा यमुना नदी पुल पर पहुंचा। वहां उसने अपनी बेटी सलौनी व ​शालिनी को नदी में फेंककर स्वयं छलांग लगा दी।

जबकि बड़ी बेटी वहां से भाग निकली। घटना की जानकारी पर सीओ माधौगढ़ अंबुज कुमार, रामपुरा थानाध्यक्ष रजत कुमार, अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू करवाई। घटना की जानकारी पर युवक की पत्नी शारदा, सास निर्मला परिजन के साथ मौके पर पहुंच गई। परिजन ने बताया कि रज्जन शराब का आदी था। इसके चलते सावन माह के पहले से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी। इससे वह नाराज रहता था। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना जालौन जिले की सीमा में हुई है। युवक व उसकी ब​च्चियों की यमुना नदी में तलाश की जा रही है।


राहगीर बने मसीहा, यमुना में फेंके जाने से बची सुनैना
बहनों को फेंके जाने के दौरान मौके से भागी सुनैना के लिए राहगीर मसीहा बने। सुनैना ने बताया कि पिता घर से उनको मां के पास ले जाने की बात कहकर ले आए थे। यहां उन्होंने पुल पर बाइक रोकी। जब तक वह कुछ समझती तब तक पापा ने बहन सलोनी को नदी में फेंक दिया। पिता ने उसे फेकने का प्रयास किया तो वह वहां से चीखते हुए भागने लगी। तभी वहां आ रहे लोगों ने उसे बचा लिया। लोगों ने पिता को पकड़ना चाहा तभी पिता वापस बाइक की ओर दौड़ पड़े और वहां मौजूद बहन शालिनी को भी नदी में फेंक कर स्वयं छलांग लगा दी।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले