सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

गोरखपुर में एक सप्ताह में हुआ ये दूसरा कांड, गांव में छाया सन्नाटा

संवाददाता अरूण कुमार मिश्र गोरखपुर खजनीगोरखपुर | जनपद के गिडा थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। नगवा ग्राम सभा निवासी श्रीराम चौहान पुत्र रामदरश उम्र 20 वर्ष अपने खेत में बने मकान (कुटिया) पर रविवार को

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

संवाददाता अरूण कुमार मिश्र गोरखपुर खजनी
गोरखपुर | जनपद के गिडा थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। नगवा ग्राम सभा निवासी श्रीराम चौहान पुत्र रामदरश उम्र 20 वर्ष अपने खेत में बने मकान (कुटिया) पर रविवार को देर रात डिनर के उपरांत सोने के लिए गया था। पढिए पूरी खबर थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया।

नगवा ग्राम सभा निवासी श्रीराम चौहान पुत्र रामदरश उम्र 20 वर्ष अपने खेत में बने मकान (कुटिया) पर रविवार को देर रात डिनर के उपरांत सोने के लिए गया था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने नन्दापार नरऊ स्थित उसके खेत में पास के आम के पेड़ पर लटकता हुआ शव देखा। यह नजारा देखकर गांव में सनसनी फैल गई और तुरंत गिडा पुलिस को सूचना दी गई।

श्रीराम की मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवारजन रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। गिडा पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह राज खुलेगा कि श्रीराम ने वास्तव में आत्महत्या की या वह किसी साजिश का शिकार बना। फिलहाल, इस घटना ने गांव में मातम और खौफ दोनों का माहौल बना दिया है।

लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर क्यों एक के बाद एक युवा इस तरह अपनी जिंदगी खत्म करने पर मजबूर हो रहे हैं। यह सवाल अब सिर्फ परिवार का नहीं, पूरे समाज का है। वही थानाध्यक्ष गिडा ने बताया शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बात अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिजनों को यह बात हजम नहीं हो रही। उनका कहना है कि श्रीराम मानसिक रूप से बिल्कुल सामान्य था और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या किसी ने सुनियोजित हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले