मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की सफाई कर भाजपा ने किया राष्ट्रनायक को नमन

तहसील प्रभारी अनिल शर्मा।चान्दपुर भारतीय जनता पार्टी मंडल मोहम्मदपुर देवमल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की सफाई कर भाजपा ने किया राष्ट्रनायक को नमन घासीवाला (बंगाली कॉलोनी), मोहम्मदपुर देवमल – भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन के निर्देशानुसार आज मोहम्मदपुर देवमल मंडल के

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

तहसील प्रभारी अनिल शर्मा।चान्दपुर भारतीय जनता पार्टी मंडल मोहम्मदपुर देवमल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की सफाई कर भाजपा ने किया राष्ट्रनायक को नमन घासीवाला (बंगाली कॉलोनी), मोहम्मदपुर देवमल – भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन के निर्देशानुसार आज मोहम्मदपुर देवमल मंडल के ग्राम घासीवाला स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर नेताजी की प्रतिमा की विधिवत सफाई कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम गोयल,विशिष्ठ अतिथि जिला मंत्री श्रीमती माया पाल एवं मंडल अध्यक्ष श्री दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इन सभी पदाधिकारियों ने स्वयं श्रमदान कर प्रतिमा की सफाई की और स्वच्छता के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।इस अवसर पर गांव की सम्मानित मातृशक्ति, बुजुर्गों एवं पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

समस्त वातावरण “भारत माता की जय” एवं “सुभाष चंद्र बोस अमर रहें” जैसे राष्ट्रवादी नारों से गूंज उठा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भवेश राय, गोविंद विश्वास, तरुण चटर्जी, हरिदास मंडल, गोपाल मंडल, समीरन मंडल, राखी, वंदना, करुणा, संगीता, अंजू, राधिका, कामिनी, अंजलि, सुभद्रा, कृतिका, अयंतिका, धारावी, दीपिका, अनुष्का, शगुन आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।मंडल अध्यक्ष श्री दीपक कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी न केवल राजनीतिक संगठन है, बल्कि राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक चेतना का संवाहक भी है। ऐसे अभियानों के माध्यम से पार्टी देश के महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रही है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले