तहसील प्रभारी अनिल शर्मा।चान्दपुर एसपी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तिगरी (चांदपुर) में स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए शहीदों को याद किया गया | भारत को 15 अगस्त 1947 के दिन वह सुनहरी आजादी प्राप्त हुई थी जिसका लोगों को वर्षों से इंतजार था l हम भारतवासी सदैव उन शहीदों के श्रणी रहेंगेl “घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा” के उपलक्ष में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण व विद्यार्थियों सहित तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई।
तिरंगा रैली निकालकर लोगों में देश भक्ति की भावना व राष्ट्र के प्रति प्रेम का संदेश दिया गया। यह रैली ग्राम:- जोगी-औंधा, सिकरा- औंधा, मारूफपुर, पुट्ठा से होती हुई माढ़ी तक गई | रैली में हीमपुर दीपा थाना व पुलिस कर्मियों का भी पूरा समर्थन व योगदान रहा। इस तिरंगा यात्रा में छात्र अपने हाथों में राष्ट्र ध्वज लेकर भारत माता की जय, वीर शहीदों की जय, वंदे मातरम के नारों ने सभी के अंदर एक जोश भर दिया।
छात्र-छात्राओं ने रैली में बढ़-चढ़कर भाग लियाl यह दिवस हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों का स्मरण करा जाता है स्वतंत्रता दिवस भारत के लोगों को आपसी मतभेद भुला कर देश के नवनिर्माण की प्रेरणा देता हैl विद्यालय के प्रबंधक श्री अनंत अग्रवाल व प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमें अपने भारत को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आपसी सहयोग की आवश्यकता है हमें एक दूसरे के साथ मिलकर कदम से कदम बढ़ाने होंगे lरैली में विद्यालय के प्रबंधक ,प्रधानाचार्य ,शिक्षक गण व विद्यार्थियों का पूर्ण सहयोग रहाl
विद्यालय समस्त क्षेत्र वासियों के सुख व स्वास्थ की कामना करता है l तथा बच्चों की प्रगति व शिक्षा से एक सुदृण राष्टृ के निर्माण मे अपनी सहभागीता की कामना करता है l विद्यालय क्षेत्र की प्रगति के लिए हमेशा अग्रसर रहेगाl