संवाददाता/ आनंद गौड़
सगड़ी (आजमगढ़)। बिलरियागंज ब्लॉक क्षेत्र के भलुवाई गांव में लंबे समय से जल जमाव और गंदगी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को सगड़ी तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सड़कों पर बरसात और नालियों के पानी का जमाव हो गया है, लेकिन निकासी के लिए कोई नाली नहीं बनाई गई है। मौजूदा ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
समस्या के समाधान की मांग को लेकर विवेक सोनकर, राजेश सोनकर, सुनील, अजय, साधु, इंदल, अमर, मुन्नीलाल समेत दर्जनों ग्रामीण तहसील पहुंचे और जल जमाव से निजात दिलाने की गुहार लगाई।






