आनंद गौड़
सगड़ी (आजमगढ़)। पंचायत चुनाव में शिक्षकों की बीएलओ के रूप में तैनाती के विरोध में शिक्षक संगठनों ने सोमवार को सगड़ी तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी के बाबू अनुपम सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह की ड्यूटी से विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य प्रभावित होगा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अजमतगढ़ के अध्यक्ष विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष दिवाकर यदुवंशी और मंत्री रणजीत शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक तहसील पहुंचे। उन्होंने वर्ष 1997 में सचिव सुशील मोहन की पत्रावली, 3 दिसंबर 2012 को प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश के आदेश और उच्च न्यायालय के 6 दिसंबर 2007 के निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षकों से चुनाव या जनगणना के अतिरिक्त अन्य कार्य नहीं लिया जा सकता।
शिक्षकों ने मांग की कि उन्हें बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। इस अवसर पर अरविंद, रजत राय, विमल प्रकाश, त्रियुगी नारायण त्रिपाठी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।






