फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली के अबूनगर इलाके में मौजूद मकबरे को ठाकुर जी का मंदिर बताकर तोड़ने पर विवाद बढ़ गया है. सोमवार को हिंदू समाज के लोग मकबरे पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय की तरफ से पथराव शुरू कर दिया गया. स्थिति ऐसी बन गई कि पुलिस प्रशासन के भी हाथ पैर फुल गए.
उधर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इसे हिंदू महासभा की करतूत बताकर विवाद को और बढ़ा दिया. इस बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार जिला प्रशासन के संपर्क में है और स्थिति नियंत्रण में है .
फतेहपुर में मकबरे में हुई तोड़फोड़ के बाद हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए ADG रमित शर्मा, DM, SSP समेत भारी पुलिस बल सड़कों पर उतर आया है. शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था बनी रहे और लोगों में भरोसा कायम रहे. ADG रमित शर्मा ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरे जोन के पुलिस अधीक्षकों को आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. अधिकारी खुद हालात का जायजा ले रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
मकबरे में हुई तोड़फोड़ पर हंगामा, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
फतेहपुर जिले में एक ऐतिहासिक मकबरे के अंदर हुई तोड़फोड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए ADG, IG और कमिश्नर खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अधिकारियों ने मौके पर मौजूद डीएम और एसपी से विस्तार से जानकारी ली और स्थिति की समीक्षा की. इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क है और जांच जारी है.
‘पुलिस की कार्रवाई से नहीं खुश’, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जिला अध्यक्ष का बड़ा बयान
मकबरे बवाल के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जिला अध्यक्ष जीशान रजा का बयान सामने आया है. पूरे मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी गई है. उन्होंने कहा इस घटना में शामिल हम किसी भी दोषी को नहीं बख्शेंगे. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से भी संतुष्ट नहीं है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जिला अध्यक्ष जीशान राजा ने भाजपा नेता और हिंदूवादी संगठनों को आतंकवादी बताया, कहां हम इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
‘मकबरा शहीद कर दिया…’, मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने हिंदू महासभा को घेरा
फतेहपुर मकबरा विवाद पर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी की बेहद तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. फतेहपुर में हिंदू महासभा के लोगों ने मकबरा को शहीद कर दिया. हिंदू महासभा के लोगों को कानून हाथ में लेने की इजाजत किसने दी. फतेहपुर का मकबरा विवाद मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा. मौलाना ने हिंदू महासभा के लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौलाना ने मकबरा बबाल के गुनहगार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी मुस्लिम धर्मगुरु हैं.
फतेहपुर के जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने कहा कि अभी कानून व्यवस्था सामान्य है. लोग चले गए हैं. अभी हमारी प्राथमिकता है की लोगों में विश्वास हो. वहीं फतेहपुर के एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था सामान्य है अब. फतेहपुर में मकबरा विवाद बढ़ता जा रहा है. हालांकि डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हिंदू पक्ष को समझाकर भेज दिया. जबकि मुस्लिम पक्ष के लोग अभी भी मौके पर हैं.
फतेहपुर में तोड़ दिया गया मकबरा
फतेहपुर में मकबरा विवाद को लेकर माहौल गरमाया. हिंदूवादी संगठन के लोग मकबरे पर चढ़े. मकबरे पर भगवा झंडा फहराकर जमकर तोड़फोड़ की. दूसरे पक्ष से मुस्लिम समुदायों के लोगों ने पथराव किया. दोनों पक्षों को लोग आमने-सामने आ गए पुलिस हालत कंट्रोल करने में जुटी. प्रशासन के हाथ-पांव फूले, हालात तनावपूर्ण. सदर कोतवाली के अबूनगर का मामला. फतेहपुर में मकबरा विवाद को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. हिंदूवादी संगठन के लोग बैरियर तोड़कर आगे बढ़ गए हैं. हालत को कंट्रोल करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. मकबरा को ठाकुर जी मंदिर बता रहा हिंदू संगठन. हिंदू संगठन के लोग पूजा-पाठ के लिए आगे बढ़े. प्रशासन के हाथ-पांव फूले, हालात तनावपूर्ण. सदर कोतवाली के अबूनगर का मामला.
फतेहपुर में इस वक्त मकबरा विवाद को लेकर माहौल गरमा गया है. डाक बंगला चौराहे के पास हजारों की भीड़ जुट गई है. हिंदू संगठन मकबरा को ठाकुर जी का मंदिर बता रहा है. हिंदू संगठन के लोग पूजा-पाठ की जिद कर रहे हैं. प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. हालात तनावपूर्ण हो गया है. पुलिस अफसर मौके पर हिंदू संगठनों के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. एहतियातन पूरे शहर में पुलिस-पीएसी की तैनाती कर दी गई है. हर गली और चौराहे पर सुरक्षा बलों की निगरानी है. सदर कोतवाली के अबूनगर का मामला है.