ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | कायमगंज क्षेत्र के गांव हमीरपुर खास निवासी इलमा पत्नी मन्नान खा को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान इलमा ने बताया कि उसकी गांव मे किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी और वह व्यक्ति दवंग है। जब उसके पति किसी काम से बाहर चले गए तो वह दवंग व्यक्ति उसके घर घुस गया और मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।
कहा सुनी होने पर दवंग ने महिला को घर मे घुस कर मारा पीटा, पुलिस ने कराया मेडिकल
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | कायमगंज क्षेत्र के गांव हमीरपुर खास निवासी इलमा पत्नी मन्नान खा को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान इलमा ने बताया कि उसकी गांव मे किसी बात को लेकर कहा सुनी