इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत। - नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया उपचारइंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। - विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नए जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत। - नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया उपचार

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 एवं सर्विस रोड बार बार धशान से दहसत

सालानपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 19 एवं सर्विस रोड बीते दो महीनों से बार-बार धशान होने से राहगीरों एवं चालको में दहसत का माहौल है। रविवार सुबह करीब 5 बजे एथोड़ा मोड़ पर सर्विस सड़क पर अचानक धशान हो गया। बीते दो माह में उक्त सड़क पर यह

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, August 3, 2025

सालानपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 19 एवं सर्विस रोड बीते दो महीनों से बार-बार धशान होने से राहगीरों एवं चालको में दहसत का माहौल है। रविवार सुबह करीब 5 बजे एथोड़ा मोड़ पर सर्विस सड़क पर अचानक धशान हो गया। बीते दो माह में उक्त सड़क पर यह चौथा धशान की घटना घटित हुई है, जिससे वाहन चालकों में चिन्ता बढ़ गई है। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर एनएचएआई की टीम ने पहुँच गोप वाले स्थान को घेर दिया। जिससे वाहन उसके ऊपर से ना गुजरे। और मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी है।

हालांकि घटना के बिषय में एनएचएआई के अधिकारी रंजीत चटर्जी ने बताया कि सड़क पर धशान नीचे अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के कार्य के कारण हुई है। इसलिये पाइप लाइन बिछाने वाले एवं एनएचएआई के अधिकारियों को जानकारी दी गई है। निरीक्षण के बाद मामला साफ होगा।

सड़क पर लगातार हो रही धशान बानी चिंता का बिषय। बता दे कि बीते 20 जून को एनएच 19 सड़क के चोरांगी ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर हुई। दूसरी- बीते 20 जुलाई को कोलकाता जाने वाली मुख्य सड़क पर मारिजकोटा के समीप हुई। तीसरी – बीते 29 जुलाई को मुख्य मार्ग पर सड़क के बीच एथोड़ा ब्रिज के अंतिम छोड़ पर हुई। चौथी – जो रविवार सुबह घटती हुई जिसमे एथोड़ा मोड़ ब्रिज के नीचे सड़क धस गई।

वही बार-बार सड़क के धसने से वाहन चालकों में दहसत का माहौल है। मामले की जांच की मांग उठ रही है। वही यह भी सवाल उठ रहा है कि मामले की जाँच क्यो नही हो रही ! क्या राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में भी बर्ती जा रही लापरवाही जिसे देश का जीवन रेखा भी कहा जाता है! सड़क धशान से अगर कोई दुर्घटना घटित होती तो कौन होता जिम्मेदार? साफ है कि सड़क निर्माण में अनिमितता बर्ती गई है जिससे सड़क की दुर्दशा सामने आ रही है।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले