जरवल। बिरथाना सरयू घाट पर कांवड़ भरने पहुंच रहे दूर दराज के क्षेत्रों के श्रद्धालु कांवड़ियों की भीड़ घाट पर देखने को मिली कांवड़ियों ने सुबह से ही कांवड़ उठाने का क्रम शुरू कर सरयू स्नान करने और घाट पर ही कांवड़ सजाने के साथ कांवड़िये माता सरयू और अपने ईष्ट के लिए विधि विधान पूर्वक पूजा-पाठ कर रहे हैं। इसके बाद माता सरयू का भोग लगाकर भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर घाट से कांवड़ उठा रहे हैं और बम-बम भोले के जयकारे के साथ भगवान की भक्ति में लीन होकर अपने गंतव्य को रवाना हाे रहे हैं। बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जिससे पूरा वातावरण बम बम भोले के जयकारों से गूंजा
बिरथाना सरयू घाट पर सुबह सात बजे से ही कांवरिया एकत्रित होने लगे थे और नगर के आम नागरिक सहित भोले के भक्त पहुंचे। सभी के माथे पर तिलक लगाया कर गंगा जी आरती और सरयू से कावड़ में जल भरकर करीब 7.30 बजे कावड़ पद यात्रा शुरू हुई।
कांवड़ पद यात्रा बिरथाना घाट से शुरू होकर जरवल नगर के मुख्य मार्गों रोड़ होकर से चौक बाजार होते हुए प्राचीन शिव मंदिर (शिवाला)जरवल पहुंचकर शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
इस दौरान स्वामीनाथ कसौधन, निखिल कसौंधन, ओम प्रकाश जायसवाल, डॉ दीपक गुप्ता , सूरज चौहान , अतुल चौहान , बेनी चौहान , अनूप गुप्ता अमन, कसौंधन (गोपाल) , श्याम बाबू, आकाश बंगाली, ऋषि महाराज, उमेश कसौधन, आदित्य,
नगर के तमाम भक्त साथ ही बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।