मंत्री नन्दी ने बघाडा सलोनी सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी प्रयागराज । आज मंत्री नन्दी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया एवं राहत कार्यों की समीक्षा की गई। मंत्री नन्दी ने कहा कि आपदा के इस संवेदनशील समय में मौके का अनुचित लाभ उठाने वालों एवं सोशल मीडिया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, August 3, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी

प्रयागराज । आज मंत्री नन्दी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया एवं राहत कार्यों की समीक्षा की गई। मंत्री नन्दी ने कहा कि आपदा के इस संवेदनशील समय में मौके का अनुचित लाभ उठाने वालों एवं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंत्री नन्दी कोअवगत कराया कि बाढ़ प्रभावित लोगों हेतु स्थापित राहत केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी तरह से क्रियाशील एवं सुदृढ़ बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा प्रशासन की संयुक्त टीमें लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कर रहीं हैं एवं पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू किया जा रहा है। जल पुलिस एवं स्थानीय पुलिस बल भी इन क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए निगरानी कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते हुए स्थिति का गहन जायजा लेने एवं आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण अंचलों में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए नाव, दवाइयाँ, राशन एवं अन्य जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस आपदा की घड़ी में किसी भी बाढ़ पीड़ित को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। राहत एवं बचाव कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले