सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

एनयूजे प्रयागराज ने हाई कोटॅ बार एशोसिएशन के नव निवाॅचित महामंत्री को दी बधाई

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी ■ — बार एसोशिएसन तथा पत्रकारो के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करूँगा —अखिलेश शमाॅ बार महासचिव प्रयागराज । नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट प्रयागराज के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव अखिलेश शर्मा का एक रेस्तरां में

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, August 1, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी


■ — बार एसोशिएसन तथा पत्रकारो के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करूँगा —अखिलेश शमाॅ बार महासचिव

प्रयागराज । नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट प्रयागराज के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव अखिलेश शर्मा का एक रेस्तरां में बुके भेंटकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट प्रयागराज के जिलाध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव, प्रवक्ता मनीष द्विवेदी और संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने महासचिव को बुके भेंटकर स्वागत किया। सभी पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित महासचिव को बधाई देते हुए पत्रकारों और बार एसोसिएशन के मध्य बेहतर संबंध स्थापित करने का भरोसा दिलाया। स्वागत से अभिभूत नवनिर्वाचित महासचिव अखिलेश शर्मा ने चैंबर आवंटन को लेकर कहा कि जूनियर और सीनियर सभी अधिवक्ताओं को न्यू चैंबर आवंटित किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि चैंबर आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ होगा। कहा कि शुल्क के आभाव में किसी अधिवक्ता को चेम्बर्स न मिलें ऐसे में उनकी कार्यकारिणी विशेष ध्यान देगी। कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित करने का भी प्रयास किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था लागू कराने का प्रयास उनकी कार्यकारिणी में किया जाएगा। मुकदमों के सूचीबद्धता में जो भी समस्याएं आ रही हैं, कार्यकारिणी शपथ लेने के बाद सबसे पहले मुख्य न्यायाधीश से मिलकर इसका निराकरण कराने का भी प्रयास करेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के भीतर अधिवक्ताओं की जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण कराना भी कार्यकारिणी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव, ने कहाँ कि अधिवक्ताओ तथा पत्रकारो के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने का कायॅ करेगा एनयूजे प्रयागराज । कुन्दन श्रीवास्तव जिला अध्पक्ष प्रवक्ता मनीष द्विवेदी, संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला,आयुष श्रीवास्तश चित्रांशी यादव उपाध्यक्ष डाॅ सुधाकर पान्डेय उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह मंत्री मंत्री मधु दरबारी, मीडिया प्रभारी सनी कुमार केसरवानी रामबाबू मंत्री, रंजीत निषाद,मंत्री यमुनापार प्रभारी मो नसीम खान, सह प्रभारी यमुनापार देवा श्रीवास्तव, सदस्य नफीस अहमद, अशरफ सिद्धकी,मनोज कुमार मो0 शकील अहमद शहनवाज अहमद औसाफ यूसूप शिवजी मालवीय,गौरव त्रिपाठी सदस्य राकेश पाल सत्यम निषाद आदि रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले