दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता अमरकांत शर्मा।नहटौर। सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड चेतराम सिंह का विदाई कार्यक्रम हुआ। नहटौर थाने में आयोजित सम्मानित समारोह में थानाध्यक्ष धीरज नागर व अधिकारियों ने चेतराम सिंह को सम्मानित किया। होमगार्ड चेतराम सिंह को थाने की गाड़ी द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर वीओ अवेंद्र सिंह, सीसी वीरेश पाल, पीसी रविंद्र त्यागी, पीसी सलीम अहमद, एच जी सोहित कुमार, परंकुल चौधरी, नकुल, सहदेव, वरुण, करण, हरीराज, अनिल सरताज आदि मौजूद रहे।






