(दैनिक अयोध्या टाइम्स) श्रावस्ती। गिलौला से कांवरियों का दल सीताद्वार मंदिर में रात्रि विश्राम कर अगले दिन पृथ्वीनाथ मंदिर हेतु प्रस्थान करेगा। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम द्वारा सीताद्वार मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था, रात्रि विश्राम स्थल, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, प्राथमिक उपचार एवं यातायात व्यवस्था की समग्र समीक्षा की गई।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवरियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम आवागमन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं।
साथ ही पुलिस बल की तैनाती, मार्ग डायवर्जन तथा भीड़ नियंत्रण से संबंधित तैयारियों का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान,थानाध्यक्ष इकौना अखिलेश कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।