दैनिक अयोध्या टाइम्स
पयागपुर/ बहराइच। पयागपुर विकास खणड कार्यालय परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर का बुधवार को भव्य अनावरण, प्राण-प्रतिष्ठा और विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। खंड विकास अधिकारी (BDO) दीपेंद्र पांडे की पहल और देखरेख में हुए इस आयोजन ने क्षेत्र में श्रद्धा और सामुदायिक एकता का नया अध्याय जोड़ा है। मंदिर में वैदिक विधि-विधान से पूरे शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा की गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके तुरंत बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।
खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे ने इस अवसर पर बताया कि मंदिर का निर्माण परिसर में पहले से मौजूद एक छोटी शिवलिंग के लिए किया गया है, जिसकी उचित देखभाल नहीं हो पा रही थी। उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि कार्यालय के साथ-साथ एक धार्मिक स्थान भी होना चाहिए, जहाँ लोग आकर शांति और पूजा-अर्चना कर सकें।” यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा देगी, बल्कि कार्यालय परिसर में एक सकारात्मक माहौल भी बनाएगी।
इस पवित्र मंदिर का निर्माण पूर्णतः जन सहयोग से संभव हो पाया है, जो सामुदायिक भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। प्राण-प्रतिष्ठा और पूजा-अर्चना के दौरान कई ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे, जिनमें ग्राम पंचायत रमेश सिंह के प्रधान संजय सिंह, प्रधान विनय सिंह और बैजनाथ सिंह सहित अन्य प्रमुख प्रधान शामिल थे।
भंडारे में उपस्थित सभी लोगों ने इस धार्मिक और सामाजिक आयोजन की सराहना की। खंड विकास अधिकारी ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मंदिर क्षेत्र में श्रद्धा, सद्भाव और एकता का केंद्र बनेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह स्थान भविष्य में भी इसी तरह के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों का साक्षी रहेगा, जहाँ सभी लोग एक साथ आकर अपनी आस्था व्यक्त कर सकें।