दैनिक अयोध्या टाइम्स संजय द्विवेदी कानपुर नगर
आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को जमुना देवी जनकल्याण समिति रजि.द्वारा महादेव पार्क जरौली में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुशील सोनी जी द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया
अशोक,नीम,अमरूद,आम,के पौधे आरोपित किए गए सोनी जी ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा हम सब का दायित्व मानव जीवन के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना परम आवश्यक है. यह तभी संभव है जब हम सभी अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें. आज हमने जो संकल्प लिया लिया है उसे स्वयं पूरा करेंगे और लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे
और पुराने पौधे की रक्षा करना आवश्यक है एक बात समझ में आ गई है कि पौधा लगाने के साथ-साथ पुराने पौधों की रक्षा करना भी आवश्यक है.हम लोग अपनी जरूरत व स्वार्थ के लिए पेड़ों की कटाई करते हैं.इसे रोकने के लिए भी पहल होनी चाहिए.कार्यक्रम में मुख्य रूप से – संस्थापक अध्यक्ष सुशील सोनी
राष्ट्रीय सचिव डॉ आर के सिंह, राष्ट्रीय महासचिव उमेश सोनी, कश्मीरी यादव,विकास पांडे, शिवम यादव,डॉ ए.एल निषाद ,शिक्षक रश्मि सोनी,राम किशोर पाल (फौजी) आदिल उपस्थित रहे|
जमुना देवी जनकल्याण समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम
दैनिक अयोध्या टाइम्स संजय द्विवेदी कानपुर नगरआज दिनांक 30 जुलाई 2025 को जमुना देवी जनकल्याण समिति रजि.द्वारा महादेव पार्क जरौली में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुशील सोनी जी द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गयाअशोक,नीम,अमरूद,आम,के पौधे आरोपित किए गए सोनी जी ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा हम सब