मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

जलालाबाद के मोहल्ला जमदग्नि नगर में चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों के माल जेवर उड़ाए

प्रिंस गुप्ता ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र शाहजहांपुर | जनपद के जलालाबाद के मोहल्ला जमदग्नि नगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गए घटना

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 30, 2025

प्रिंस गुप्ता ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र

शाहजहांपुर | जनपद के जलालाबाद के मोहल्ला जमदग्नि नगर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गए घटना की जानकारी जब हुई जब मकान की मलिक महिला मुन्नी देवी आज बुधबार सुबह 7:00 बजे जब जयपुर से वापस लौट कर आई तो उन्होंने मकान का ताला टूटा देखा. अंदर गई तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी अटैची आज टूटी हुई थी. महिला ने बताया कुण्डल 1 जोड़ी5ग्राम,पायल 1जोड़ी,1हार सोने का 25ग्राम 1अंगूठी सोने5ग्राम, सोने की जंजीर7 ग्राम,एक नाक का फूल 1सिलाई मशीन,पेन कार्ड,आधार कार्ड बच्चों के कपड़े, 5 फूल के बर्तन,पीतल का थरिया बेला 6, एवं कीमती कपड़े व साड़ियां चोरी कर ले गए।

मुन्नी देवी के पुत्र सनोद गुप्ता ने बताया कि उनका छोटा भाई राजस्थान के जयपुर में काम करता है उनकी माता मुन्नी देवी 3 महीने पहले उनके यहां गई थी और मकान में ताला पड़ा हुआ था चाबी मां के पास ही थी वह किसी मोहल्ले में कुछ दूरी पर दूसरे घर में रहते हैं सुबह-शाम चक्कर लगाते रहते हैं. वहीं उसने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और चोरी किए गए सामान को नोट किया. पीड़ित में इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. और वह जल्द ही थाने जाकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग करेगा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले