सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” साइकिल रैली से गूंजा पर्यावरण और शिक्षा का संदेश

देवा से बंकी तक राजभवन के अधिकारियों की साइकिल यात्रा बनी प्रेरणा का स्रोत दैनिक अयोध्या टाइम्स बाराबंकी। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) 2025 के उपलक्ष्य में राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बाराबंकी,लखनऊ एवं उन्नाव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का भ्रमण साईकिल रैली द्वारा किया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 30, 2025

देवा से बंकी तक राजभवन के अधिकारियों की साइकिल यात्रा बनी प्रेरणा का स्रोत

दैनिक अयोध्या टाइम्स

बाराबंकी। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) 2025 के उपलक्ष्य में राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बाराबंकी,लखनऊ एवं उन्नाव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का भ्रमण साईकिल रैली द्वारा किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत राजभवन लखनऊ से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दो दिवसीय साइकिल रैली, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान जनपद बाराबंकी में चलाया गया। इस दौरान देवा एवं बंकी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पर्यावरण,शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता से जुड़ी कई प्रेरणादायक गतिविधियाँ संपन्न हुईं।

राजभवन से आई टीम के बाराबंकी जनपद की सीमा पर पहुँचने पर एसडीएम नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार,सीओ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय,बीईओ सुनील कुमार गौड़,जिला समन्वयक पुनीत श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय परिसर में सभी प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देवा में टीम के आगमन पर वार्डन सीमा,गाइड छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इसके उपरांत पुनीत द्विवेदी आईपीएस एडीसी टू गवर्नर यूपी,डॉ0 नरेन्द्र देव चिकित्साधिकारी राजभवन,अनुराग यादव राजपरिवार नियंता राजभवन, डॉ.रईस अहमद फिजिशियन राजभवन,मनोज सिंह एवं विमल सिंह नोडल ऑफिसर साइकिल रैली सहित अन्य राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने विद्यालय परिसर में नीम,जामुन,मौलश्री,बॉटल ब्रश,सहजन,छितवन और अमरूद के कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया।

साइकिल रैली के प्रतिभागी अधिकारियों ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनके अनुशासन, शैक्षिक स्तर एवं जागरूकता की सराहना की। एडीजे गवर्नर पुनीत द्विवेदी ने छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए राजभवन आने का निमंत्रण भी दिया। “स्वच्छता,पर्यावरण और शिक्षा” विषयक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें छात्राओं,शिक्षकों और अधिकारियों ने सहभागिता की। जब साइकिल रैली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बंकी पहुँची तो खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव,जिला स्काउड मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी,वार्डन पूनम मिश्रा,ग्राम प्रधान,एवं अन्य ने रोली-अक्षत और पुष्पवर्षा से सभी का स्वागत किया। यहां भी विभिन्न प्रजातियों के 200 पौधों का रोपण एवं सफाई अभियान सफलतापूर्वक संचालित हुआ।

इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारियों में उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, तहसीलदार नवाबगंज भूपेंद्र विक्रम सिंह,नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार,बीडीओ देवा डॉ. नेहा शर्मा,बीडीओ बंकी डॉ. संस्कृता मिश्रा, बीईओ देवा सुनील कुमार गौड़,बीईओ बंकी चंद्रशेखर यादव,बीईओ सुषमा सेंगर,बीईओ जैनेंद्र कुमार गुप्ता, देवा रेंजर मयंक सिंह सीएचसी देवा के डॉ.जावेद हसन वेग व उनकी टीम कस्तूरबा विद्यालय देवा व बंकी की वार्डन एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे।

इस अभियान ने जहां पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई,वहीं शिक्षा,स्वच्छता,महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक जागरूकता को भी एक नई दिशा दी। राजभवन द्वारा किया गया यह प्रयास जनपद के लिए प्रेरणा और गौरव का विषय बन गया है। गुरुवार 31 जुलाई को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरख में प्रातः 7 बजे उक्त साइकिल रैली टीम सहित पहुचेंगी,टीम के सदस्यों द्वारा कस्तूरबा हरख में पौधरोपण, सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा टीम के सदस्यों द्वारा छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें पौधरोपण और स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले