दैनिक अयोध्या टाइम्स
मसौली बाराबंकी। पंचायत भवन बड़ागांव स्थित सीएसी सभागार मे बुधवार को पुलिस चौपाल का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई चौपाल मे उपनिरीक्षक शिवकुमार ने युवाओं को साइबर अपराधों, कानून व्यवस्था, और सामाजिक बुराइयों से संबंधित जानकारी प्रदान की।
उपनिरीक्षक शिवकुमार ने युवाओ को ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया दुरुपयोग, और अन्य साइबर अपराधों से बचने के तरीकों के बारे में बताते हुए कानून और व्यवस्था बनाए रखने के महत्व के बारे में समझाया, और उन्हें अपराधों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया उन्होंने युवाओं को नशाखोरी, दहेज प्रथा, और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों एव आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी।
उपनिरीक्षक शिवकुमार ने युवाओं से अपील की कि वे अपने आसपास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें तथा पुलिस अधिकारियों के साथ खुलकर बात करने और अपनी समस्याओं या चिंताओं को साझा करने के लिए संकोच न करे। पुलिस चौपाल मे पंचायत भवन बड़ागांव मे संचालित लाइब्रेरी के छात्र सहित ग्रामीण मौजूद रहे।