अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानितअमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित

गोस्वामी तुलसी जयन्ती आयोजित कार्यक्रम

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी प्रयागराज । गोस्वामी तुलसी जयन्ती कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अजय याज्ञनिक , महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, अपर नगर आयुक्त अरविन्द राज द्वारा तुलसी उद्यान स्थित गोस्वामी तुलसी दास की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया।महापौर द्वारा उपस्थित नगर के

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 30, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी

प्रयागराज । गोस्वामी तुलसी जयन्ती कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अजय याज्ञनिक , महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, अपर नगर आयुक्त अरविन्द राज द्वारा तुलसी उद्यान स्थित गोस्वामी तुलसी दास की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया।
महापौर द्वारा उपस्थित नगर के विशिष्ठ अतिथियों की ओर से अजय याज्ञनिक का स्वागत एवं अभिनन्द किया गया।
उक्त कार्यक्रम के उपरन्त महापौर, अजय याज्ञनिक , डा0 नरेन्द्र सिंह गौढ़, प्रदीप कुमार, महासचिव, इटावा हिन्दी सेवा निधि द्वारा डा० एम. गोविन्द राजन , डा० शम्भू नाथ त्रिपाठी (अशुल जी), तथा डा० राम मिलन मिश्र को गोस्वामी तुलसीदास समर्चन सम्मान से सम्मानित करते हुए अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।
महापौर द्वारा उपस्थित अन्य विभूतियों एवं नगर निगम के अधिकारियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र, तुलसी जी की शील्ड दे कर सम्मानित किया गया, उसके उपरान्त सुन्दर काण्ड का पाठ अजय याज्ञनिक द्वारा आरम्भ किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम नगर निगम न्यूबिल्ंडिग सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम के संचालक सत्येन्द्र द्विवेदी एवं उनके सहयोगी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह गौढ़, के0वी0 पांडेय पूर्व अध्यक्ष लोक सेवा आयोग, पूर्व कुलपति चीफ वार्डन अनिल गुप्ता अन्नू, उदय प्रताप सिंह, राम जी केसरवानी, शिव कुमार वैश्य, प्रदीप कुमार, कमलेश कुमार, प्रभा शंकर पांडेय, शशि वार्ष्णेय, राजेंद्र मिश्रा, सुशील खरबंदा, पदुम जायसवाल, सतीश केसरवानी, सत्येंद्र द्विवेदी, योगेश मौर्य, वरुण केसरवानी, रमेश पासी, प्रमोद जायसवाल, मोदी राजू पाठक, विवेक अग्रवाल, राजेश केसरवानी, पवन श्रीवास्तव, राजीव भारद्वाज, बब्बन सुनील केसरवानी, पप्पू, शिव बालक केसरवानी, आनंद जायसवाल, पार्षद अमित सिंह, बबलू रघुवंशी, शिव सेवक सिंह, आनंद घिड़ियाल, भोला तिवारी, राजू शुक्ला, कुसुम लता गुप्ता, मुकेश लारा, अजय यादव, सोनू पाठक, पंकज जयसवाल, मयंक यादव, रण विजय सिंह, बलराज पटेल, संजय कुमार, शिव नारायण यादव, सिया राम मौर्य, आशीष द्विवेदी, प्रमोद, आरती मौर्य, सुरेंद्र यादव, रुद्रसेन जायसवाल, रितेश मिश्रा, प्रीति गुप्ता, भरत निषाद, भोला सिंह, दीनानाथ कुशवाहा, विशाल गुप्ता, बृजेश गुप्ता, विवेक मिश्रा, प्रदीप वाजपेयी तथा नगर निगम के अधिकारीगण मुख्य नगर लेखा परीक्षक बालेन्दु मिश्रा, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0मिश्र, सचिव महापौर मनोज कुमार श्रीवास्तव, अवर अभियन्ता राम सक्सेना एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले