हसौद बना अवैध लॉजों का गढ़ - ठुसेकेला हत्याकांड में उरांव परिवार के चारों शव बरामद, रायगढ़ एसपी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस - अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजनहसौद बना अवैध लॉजों का गढ़ - ठुसेकेला हत्याकांड में उरांव परिवार के चारों शव बरामद, रायगढ़ एसपी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस - अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

“मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी कब लेगी?” – विजय प्रकाश का तीखा सवाल

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी प्रयागराज । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं जोनल कोऑर्डिनेटर विजय प्रकाश ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया कि “11 वर्षों की सत्ता के बावजूद सरकार अब तक अपनी जिम्मेदारी कब लेगी? आखिर

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 30, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी

प्रयागराज । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं जोनल कोऑर्डिनेटर विजय प्रकाश ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया कि “11 वर्षों की सत्ता के बावजूद सरकार अब तक अपनी जिम्मेदारी कब लेगी? आखिर कब तक नेहरू और इंदिरा गांधी की आड़ लेकर जवाबदेही से बचा जाएगा?”
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में बोलते हुए विजय प्रकाश ने कहा कि देश का नेतृत्व केवल सफलताओं का श्रेय लेने के लिए नहीं, बल्कि विफलताओं की जिम्मेदारी लेने के लिए भी होता है।
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय प्रधानमंत्री लेते हैं, लेकिन जब पहलगाम हमले में सैनिक शहीद होते हैं, तब सरकार सशस्त्र बलों की आड़ में अपनी छवि बचाने में लग जाती है। ट्रंप द्वारा 29 बार सीजफायर तोड़ने के दावे पर प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं? क्या वे कभी उन्हें झूठा साबित करेंगे?”
उन्होंने मणिपुर हिंसा, दिल्ली दंगे और हालिया आतंकी हमले को लेकर सरकार की चुप्पी पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।

सम्मान समारोह में संगठनात्मक एकता और चुनावी रणनीति पर बल

कार्यक्रम के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी ने विजय प्रकाश को शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा पार्टी के प्रति उनकी 45 वर्षों से अधिक की सेवा का उल्लेख करते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि “सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कांग्रेस आगामी चुनावों में मजबूती से मैदान में उतरेगी।”
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से हरिकेश त्रिपाठी, सुधाकर तिवारी, अरशद अली, ज़िया उवैद, अनूप त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी, सुष्मिता यादव, तस्लीमुद्दीन, मानस शुक्ला, मोहम्मद हसीन, राकेश पटेल, अफरोज अहमद, संतोष मिश्रा, जाहिद नेता, दीप चंद्र शर्मा, मुख्तार अहमद, विशाल सोनकर, साबिर फरीदी, सचिन कुशवाहा, नफीस कुरैशी, कामेश्वर सोनकर, तबरेज परवेज़, केशव पासी, मेहताब खां, अहमद उल्लाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले