सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

फ्लाईओवर मैन विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई का जन्मदिन राज अंध विद्यालय में बच्चों संग धूमधाम से मनाया गया

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी प्रयागराज । आज दिनांक 30 जुलाई को प्रयागराज के लोकप्रिय विधायक, फ्लाईओवर मैन हर्ष वर्धन बाजपेई के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल द्वारा राज अंध विद्यालय में एक सेवा व सद्भावना कार्यक्रम आयोजित किया गया।

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 30, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी

प्रयागराज । आज दिनांक 30 जुलाई को प्रयागराज के लोकप्रिय विधायक, फ्लाईओवर मैन हर्ष वर्धन बाजपेई के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल द्वारा राज अंध विद्यालय में एक सेवा व सद्भावना कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के साथ केक काटकर, भोजन, फल, चॉकलेट वितरित कर जन्मदिन को बड़े ही सादगी और सेवा भाव से मनाया गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक आयोजन की सफलता का प्रतीक बनी रही।

कार्यक्रम में सभी ने हर्ष वर्धन बाजपेई के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित नीरज जायसवाल,पंकजजायसवाल, पार्षद,रमेश केसरवानी, मंडल प्रभारी / जिलाध्यक्ष – उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, प्रयागराज ,सुरेंद्र यादव, पार्षद,मयंक यादव, पार्षद,विश्वास रावत, पार्षद,पवन श्रीवास्तव, महामंत्री,उज्ज्वल सचदेवा, महामंत्री,मुकेश कनौजिया, अध्यक्ष – सदर बाजार,स्वाति निरखी, अध्यक्ष – महिला व्यापार मंडल, महानगर,रजनी त्रिपाठी, मंडल प्रभारी / अध्यक्ष,अनिल जायसवाल, सौरभ जायसवाल, अजय श्रीवास्तव, हेमंत बनर्जी ‘दादा’, मनोज श्रीवास्तव, चंदन झा तथा अन्य कई महन हस्ति मौजूद रही।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले