ब्यूरो चीफ अभय प्रताप सिंह
मैनपुरी | .जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज अचानक विकास खंड मैनपुरी परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने शेल्टर पंजिका, मास्टर पंजिका, आवागमन पंजिका का अवलोकन करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पंजिकाओं को अद्यावधिक नहीं किया जा रहा है, वन स्टॉप सेंटर में आने वाली बालिकाओं का विधिवत् रूप से अंकन नहीं किया जा रहा है, कहीं तिथि गलत अंकित है तो कहीं तिथि अंकित नहीं की गई है, वन स्टॉप सेंटर में रुकने वाली बालिकाओं को खाना भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, बेडशीट भी काफी गंदी है, साफ-सफाई का पूरी तरह अभाव है, जिस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित वन स्टॉप केंद्र की प्रभारी कामिनी यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अभिलेख अद्यावधिक रखे जाएं, वन स्टॉप सेंटर पर आने वाली बालिकाओं को खाना उपलब्ध कराया जाए, बेडशीट की धुलाई के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी ने बताया कि कुछ समय पूर्व तक बालिकाओं को खाना उपलब्ध कराया जाता था लेकिन प्रोबेशन कार्यालय से बजट उपलब्ध न कराने के फलस्वरुप खाना बनना बंद हो चुका है, धनाभाव के कारण बेडशीट की धुलाई, सफाई के कार्य में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वन स्टॉप सेंटर हेतु उपलब्ध धनराशि का सदुपयोग किया जाए, बालिकाओं को खाना बनवाकर उपलब्ध कराया जाए साथ ही साफ-सफाई, बेडशीट की धुलाई के लिए बजट मुहैया कराया जाए, वन स्टॉप सेंटर का संचालन निर्धारित मानकों के तहत सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी कामिनी यादव, अनिल सक्सैना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।






