श्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौतश्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौत

रोडवेज बसें चाँदा बाजार से न होकर बाईपास से निकल रही, यात्री को हो रही परेशानी

दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर रिपोर्ट-मनोज कुमार सुल्तानपुर जनपद के चाँदा बाजार से होकर गुजरने वाली रोडवेज बसें अब सीधे बाईपास से होकर निकल रही हैं। इससे स्थानीय यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जो यात्री रोज़ाना चाँदा बाजार से बस पकड़ते थे, उन्हें

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, July 28, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर

रिपोर्ट-मनोज कुमार

सुल्तानपुर जनपद के चाँदा बाजार से होकर गुजरने वाली रोडवेज बसें अब सीधे बाईपास से होकर निकल रही हैं। इससे स्थानीय यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जो यात्री रोज़ाना चाँदा बाजार से बस पकड़ते थे, उन्हें अब या तो लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है या निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।यात्रियों का कहना है कि प्रशासन या परिवहन विभाग की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई। नतीजा यह है कि छात्र, नौकरी पेशा लोग और महिलाएं खासे परेशान हैं।
स्थानीय लोगों की मांग है कि
रोडवेज बसों को फिर से चाँदा बाजार रूट से चलाया जाए
चाँदा में एक स्थायी बस स्टॉप की व्यवस्था की जाए। यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो लोग विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले