श्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौतश्रावस्ती में PM मोदी और CM योगी के दीवाने युवक ने सिर पर लिखवाए मोदी, योगी और अमित शाह के नाम - बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौत

नारायणपुर जासापारा गांव में चोरों ने घर को बनाया निशाना की लाखों की लगभग चोरी

दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर रिपोर्ट अजय वर्मा सुल्तानपुर | सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर जासापारा का है जहां पर गांव निवासी नारायणपुर जासापारा रवि शंकर पांडे के घर में बीती रात रविवार को चोरों ने वारदात किया जिसमें घर में लगे हुए चैनल

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, July 28, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर

रिपोर्ट अजय वर्मा

सुल्तानपुर | सुल्तानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर जासापारा का है जहां पर गांव निवासी नारायणपुर जासापारा रवि शंकर पांडे के घर में बीती रात रविवार को चोरों ने वारदात किया जिसमें घर में लगे हुए चैनल का ताला काट कर अंदर दाखिल हो गए और रखे हुए सोने व चांदी के गहने पर हाथ साफ कर दिए, इसी दौरान जब सुबह हुई तो घर वालों ने देखा चैनल का ताला कटा मिला और घर के अंदर बिखरा हुआ सामान मिला तो तुरंत इसकी सूचना स्थानी थाने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची स्थानी थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ इस ही गांव में हरिश्चंद्र पांडे के यहां चोरों ने घटना का अंजाम देने का प्रयास किया जिसके दौरान वहां असफल होने पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को सबूत मिटाने के लिए कैमरे का केवल काट दिया गया और वहां असफल होकर खाली हाथ वापस आना पड़ा लगातार इस चोरी की घटना को लेकर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चर्चा का विषय बना रहा वहीं लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है खबर लिखे जाने तक पीड़ित ने लिखित तहरीर थानाध्यक्ष गोसाईगंज को देकर मुकदमा दर्द करते हुए उचित कार्रवाही, करने की मांग की

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले