दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। यदि हमें स्वस्थ रहना है तो आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाना बहुत जरूरी है।साथ ही फसलों में भी जैविक खादों का उपयोग करना होगा तभी हम आप सभी तरह से स्वस्थ्य रह सकते हैं।उक्त बातें सोमवार को विकासखंड देवा के ग्राम टीपहार निवासिनी अंजू रावत के दरवाजे पर जी एस आर सी आयुर्वेद कंपनी की एक बैठक में बोर्ड मेंबर राम फल ने व्यक्त किए। वहीं सिल्वर डायरेक्टर ऊषा सिंह ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से किस तरह से स्वस्थ्य आजीविका अपनाई जाए इसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि यही ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसके माध्यम से कैंसर,शुगर,ब्लड प्रेशर,हृदय रोग,गठिया रोग,यूरिन गांठ,स्तन गांठ,लिकोरिया सहित तमाम असाध्य रोगों से बचाव व आयुर्वेदिक इलाज पूरी तरह से ठीक हो सकते है। आज की सबसे खास बात यह रही कि बोर्ड मेंबर राम फल द्वारा एक गरीब बच्ची का अपने खर्च से कक्षा नौ में दाखिला कराकर उसकी मदद की गई।बैठक की अध्यक्षता जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर देशराज रावत ,सतीश कुमार,रवि कुमार,शिवदुलारी,शिवानी रावत, दिव्या रावत,लक्ष्मी रावत,रूपा ,रेखा यादव,ऊषा,जानकी,मिश्रीलाल,रामसिंह,रामपाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।