उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्थाओं का किया रात्रिकालीन निरीक्षण। - केंद्र सरकार द्वारा ईडी व सीबीआई के दुरूपयोग पर कांग्रेस पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन - जिलाधिकारी ने की कोहरा, यातायात प्रबन्धन, शीत लहर के सम्बन्ध में बैठक - शीतलहर और ठंड को लेकर जिलाधिकारी सजग, देर रात निकले निरीक्षण पर, रैन बसेरों में देखी व्यवस्थाएं - कोयलारा मुबारकपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन, किसानों को वितरित किए गए चकबंदी पत्र-23उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्थाओं का किया रात्रिकालीन निरीक्षण। - केंद्र सरकार द्वारा ईडी व सीबीआई के दुरूपयोग पर कांग्रेस पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन - जिलाधिकारी ने की कोहरा, यातायात प्रबन्धन, शीत लहर के सम्बन्ध में बैठक - शीतलहर और ठंड को लेकर जिलाधिकारी सजग, देर रात निकले निरीक्षण पर, रैन बसेरों में देखी व्यवस्थाएं - कोयलारा मुबारकपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन, किसानों को वितरित किए गए चकबंदी पत्र-23

तीसरे सोमवार पर भव्य कांवर यात्रा,सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

हर तरफ़ गूंजे “हर-हर महादेव” के जयकारे दैनिक अयोध्या टाइम्स टिकैतनगर बाराबंकी। सावन माह के तीसरे सोमवार को नगर पंचायत टिकैतनगर से एक भव्य और दिव्य “कांवर यात्रा” का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता एवं युवा कमेटी श्री लसोड़े बाबा के नेतृत्व में सैकड़ों

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, July 28, 2025

हर तरफ़ गूंजे “हर-हर महादेव” के जयकारे

दैनिक अयोध्या टाइम्स

टिकैतनगर बाराबंकी। सावन माह के तीसरे सोमवार को नगर पंचायत टिकैतनगर से एक भव्य और दिव्य “कांवर यात्रा” का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता एवं युवा कमेटी श्री लसोड़े बाबा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं,माताओं-बहनों,बच्चों और नगरवासियों ने श्रद्धा भाव से पैदल यात्रा कर श्री कुंतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। कांवर यात्रा की शुरुआत श्री लसोड़े बाबा मंदिर,टिकैतनगर से हुई,जो भक्तों के जयकारों और भक्ति गीतों के बीच पूरे नगर में उत्सव जैसा वातावरण बनाती हुई श्री कुंतेश्वर महादेव मंदिर “ग्राम किंतूर”तक पहुँची। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर जगह-जगह फूलों की वर्षा होती रही,जिससे भक्तिमय माहौल और अधिक दिव्य हो उठा।

इस विशेष अवसर पर नगर अध्यक्ष”चेयरमैन”जगदीश प्रसाद गुप्ता,रमेश गुप्ता, सभासद राजकुमार सभासद क्रांति कश्यप,आशु विश्वकर्मा, महिला सभासद लीला गुप्ता, ऋषि गुप्ता,सत्यम गुप्ता,कृपा गुप्ता,सचिन निगम,शर्मा साउंड, रजत,जिमी समेत युवा कमेटी के तमाम सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने सपरिवार इस पुण्य यात्रा में भाग लिया और शिव भक्ति में लीन होकर भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। हर-हर महादेव के जयघोष और भक्ति भाव के साथ यह यात्रा सामुदायिक एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक बनकर नगरवासियों के लिए अविस्मरणीय बन गई।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले