दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। सावन के तीसरे सोमवार की रात बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। जलाभिषेक के दौरान अचानक करंट फैलने से भगदड़ मच गई,जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,एक बंदर हाईटेंशन तारों पर कूद पड़ा,जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिनशेड पर गिर गया और करंट फैल गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान रमेश कुमार रावत “निवासी-नकटा सेहेरिया, थाना कोठी” और प्रशांत कुमार रावत “निवासी-मुबारकपुर,थाना लोनी कटरा” के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। डीएम शशांक त्रिपाठी,एसपी अर्पित विजयवर्गीय,मंत्री सतीश शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मंत्री सतीश शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। प्रशासन ने मंदिर की विद्युत व्यवस्था की जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के निर्देश दिए हैं।