दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025, प्रशिक्षण-बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम 18 जुलाई से शुरू हो चुका है,निर्वाचन नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को होगा। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई से 18 अगस्त के बीच बीएलओ और पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण और स्टेशनरी वितरण सहित किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग या अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरी निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्रवाई पूरी होगी। जबकि 19 अगस्त से 29 सितंबर के बीच बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का नाम सम्मिलित करेंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 19 अगस्त से 22 सितंबर के बीच होगी। इसके अलावा निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्तन,संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपिया 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा की जाएगी। जबकि अंतिम मतदाता सूची के आलेख्य का प्रकाशन 5 दिसंबर को होगा तथा दावे और आपत्तियां 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच प्राप्त की जाएगी। इसके अलावा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर के मध्य किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। प्रवक्ता आशीष पाठक ने परीक्षण कार्यक्रम संपादित कराया। इस अवसर पर सभी उपजिलाधिकारी,तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।