
दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी
एक एक ताबूत की जियारत को बेताब रहे अज़ादार
प्रयागराज । नैनी थानांतर्गत दादूपुर में। हुसैनी कमेटी की ओर से कर्बला के बलिदानी हज़रत इमाम हुसैन व अन्य इक्हत्तर शहीदों को खेराजे अक़ीदत पेश करने को बहत्तर ताबूत का जुलूस निकाला गया। जुलूस में क़ाफेला बनी असद व दौड़ते हुए ज़ुलजनाह की मंज़रकशी भी कि गई।अरशी अकबरपूरी के निज़ामत (संचालन) में ताजदार अब्बास ने मर्सीयाख्वानी तो ज़ाकिर हुसैन ने सोज़ख्वानी के ज़रीए बहत्तर शहीदों को याद किया ।मौलाना मोहम्मद अली गौहर ने मजलिस को सम्बोधित किया।मौलाना ज़ीशान अली अज़मी ने एक एक ताबूत का परिचय करवाते हुए ताबूत बरामद कराया।आखरी मजलिस को मौलाना सैय्यद ग़ुलाम अस्करी मोअय्यासादात ने सम्बोधित किया।बहत्तर ताबूत के साथ अलम ज़ुलजनाह ,हज़रत अली असग़र का झूला गुलाब व चमेली के फूलों से सजा कर निकाला गया। अक़ीदतमंदों ने फूल माला चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगी।सभी ताबूत व अन्य तब्बरुक़ात को कर्बला ले जाया गया।जहां अक़ीदत के फूलों को सुपुर्द ए लहद किया गया। मोहम्मद रज़ा , ताजदार अब्बास ,कैफ अली ,अली हुसैन , मोहम्मद अब्बास ,नावेद अकबर ,रेहान ,नेयाज़ हुसैन , मोहम्मद अली ,रिज़वान ,नौशाद ,शैज़ अली ,फैज़ान ,ज़ायर हुसैन ,इफ्तेखार हुसैन ,असग़र अली , मोहम्मद रज़ा ,लख्ते असग़र आदि शामिल रहे।