मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

शाहजहांपुर में 4 अगस्त को निकलेगी शिव भोले की बारात,बाबा विश्वनाथ मंदिर में भोलेनाथ का विवाह संपन्न होगा

गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र शिव भोले की 26 वीं बारात की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक शाहजहांपुर में संपन्न हुई शिव भोले की 26 वी बारात की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक शाहजहांपुर में सम्पन्न हुई अध्यक्ष वैद्यराज किशन ने

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, July 27, 2025

गोपाल गुप्ता क्राइम ब्यूरो दैनिक अयोध्या टाइम्स समाचार पत्र

शिव भोले की 26 वीं बारात की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक शाहजहांपुर में संपन्न हुई

शिव भोले की 26 वी बारात की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक शाहजहांपुर में सम्पन्न हुई अध्यक्ष वैद्यराज किशन ने बताया कि सावन के आखिरी सोमवार 4 अगस्त को हिंदू धर्मशाला चौक से बाबा विश्वनाथ मंदिर तक बारात निकलेगी एवं मंदिर में भोलेनाथ का विवाह सम्पन्न होगा इस बार विशेष रूप से एटा की झांकी, गोला की झांकी, मैनपुरी की झांकी, मुरादाबाद की झांकी, शिव पार्वती, राधाकृष्ण, रामदरबार, हनुमानजी,नंदी झांकी,का आयोजन किया जा रहा है बारात ने बैंड ढोल ताशे खूब बजेंगे उन्होंने बताया कि जगह जगह समाजसेवी लोगो द्वारा जलपान की व्यवस्था की जा रही है महिला अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि भोले के भक्तो के लिए इस बार भी बाबा विश्वनाथ मंदिर पर भंडारा की व्यवस्था की जा रही है ताकि भक्त लोग प्रसाद ले सकें नीरा त्यागी ओर बबीता त्यागी ने कहा कि महिलाएं बहनो की पूर्ण सुरक्षा है अधिक से अधिक महिलाएं भी भोले की बारात में सम्मिलित हों नरेंद्र त्यागी द्वारा कहा गया कि कमेटी प्रशासन का पूर्ण सहयोग करती है 4 अगस्त की बारात की अनुमति प्रशासन से प्राप्त कर ली गई है 26वर्ष से बारात पूर्ण शांति ढंग से निकल रही है जिसमें लाखों लोग समम्लित होते है दूर दूर से लोग बारात देखने आते है ओर भोले का बाराती बन कर अपने आप को भाग्य शाली मानते हैं इस बार भी लाखों लोग समम्लित होंगे बैठक में मुख्य रूप से किशन वैध नरेंद्र त्यागी आरती देवी रेखा शर्मा नीरा त्यागी बबीता त्यागी प्रियंका त्यागी राजीव सिंह रजत सिंह आशीष राठौर अनुज मिश्रा हर्ष सिंह ज्योति सिंह गौरव सिंह प्रकाश गुप्ता सत्यपाल यादव आकाश अर्जुन त्यागी रामेंद्र महेश शर्मा पंकज चिन्मय किशन प्रणव किशन आशु शेखर मुनमुन कनक आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता वैधराज किशन व संचालन योगेन्द्र त्यागी ने किया |

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले