
वन क्षेत्र अधिकारी ने आम जनमानस को किया जागरूक
दैनिक अयोध्या टाइम्स फतेहपुर संजय शुक्ला अमौली
जनपद फतेहपुर के अमौली वन विभाग अंतर्गत मकरन्दपुर मोड़ पर मुहिम एक पेड़ मां के नाम पर क्षेत्राधिकारी विवेकानंद गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्रीय दरोगा विकास कुमार मिश्रा के द्वारा विशालकाय वितरण कराया गया जिसमें सहजन के करीब हज़ारों पेड़ वितरण किए गए। जहां वृक्ष पाकर क्षेत्रीय लोगों के चेहरे खिल उठे। यह आयोजन वन विभाग की सामुदायिक सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है संयोजन वितरण के माध्यम से स्थानीय समुदाय को सहजन के पौष्टिक व औषधि महत्वपूर्ण पौधों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ वन संरक्षण को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। इस मौके पर फारेस्ट गार्ड आदित्य उत्तम, शिवम् वर्मा, छवि सचान, सुरक्षा श्रमिक अवध किशोर, सुरक्षा श्रमिक सुरेखा सहित समस्त वन विभाग टीम मौजूद रही।