
मो मुनब्बर दैनिक अयोध्या टाइम्स कन्नौज
कन्नौज।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत कन्नौज एवं काव्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे विजय कारगिल दिवस के अवसर पर विकास खंड गुगरापुर मे भारतीय इन्टर कॉलेज नितानदपुर मे पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
छात्रों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता के विषय “ऑपरेशन सिंदूर” पर सुंदर चित्रकला का प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम मे जिला युवा अधिकारी एवं विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीनिवास द्वारा शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित करके एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी द्वारा छात्रों को भारत और पाकिस्तान के बीच मई से जुलाई 1999 तक लद्दाख के कारगिल ज़िले में होने वाले कारगिल युद्ध के विषय मे विस्तरत जानकारी दी गई एवं भारत के साहसिक एवं निडर सेना के बारे मे छात्रों को अवगत कराया गया । वही प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों को भारतीय सेना मे सेवा देने का आवाहन किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रतीक्षा कटियार एवं राजेन्द्र कुमार के सहयोग से किया गया । एक पेड़ माँ नाम कार्यक्रम अंतर्गत छात्रों से सैनिकों के नाम पौधरोपण विद्यालय परिसर मे कराया गया । पेंटिंग प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम मे अंकित , सुमित , रोहित , सुशील आदि युवाओं की सहभागिता रही ।