सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सदर विधायक कैंप कार्यालय से बड़ा चौराहे तक निकाला गया मशाल जुलूस

दैनिक अयोध्या टाइम्स उन्नाव।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता के कैंप कार्यालय से बड़ा चौराहा तक निकाला गया मशाल जुलूस मशाल जुलूस में भारत माता की जय एवं शहीदों की जय के नारे लगाए गए और शहीदों को नमन कर सैनिकों के शौर्य

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, July 26, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

उन्नाव।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता के कैंप कार्यालय से बड़ा चौराहा तक निकाला गया मशाल जुलूस मशाल जुलूस में भारत माता की जय एवं शहीदों की जय के नारे लगाए गए और शहीदों को नमन कर सैनिकों के शौर्य का जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा सैनिकों के शौर्य और बलिदान को नमन है। 1999 में मई के महीने में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने अवैध तरीके से नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय पोस्टों पर कब्जा कर कायराना हरकत की थी। ऑपरेशन विजय चला भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया था। जब जब भाजपा सरकार होती है तब तब पाकिस्तान के षड्यंत्र को विफल किया जाता है और उसे मुंहतोड़ जवाब भी दिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक होती है। स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया जाता है।
जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कहा कि 26 जुलाई का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। यह दिवस हमारे जांबाज सैनिकों के अद्वितीय पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है। वर्ष 1999 में कारगिल की ऊँचाइयों पर दुश्मन को खदेड़कर भारतीय सेना ने जो वीरता दिखाई, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
मशाल जुलूस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बाला राव गुप्ता और भाजपा नेता विमल द्विवेदी के संयोजन में निकाला गया जिसमें जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी विधायक पंकज गुप्ता सहित जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन जिला उपाध्यक्ष महेश चंद्र दीक्षित कृष्ण कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, सुशील तिवारी नगर अध्यक्ष अवनीश गुप्ता , राकेश राजपूत,ललित द्विवेदी नवीन सिंह आजाद पूर्व जिला उपाध्यक्ष किरण सिंह कमल बाजपेई विजय द्विवेदी मनोज निगम धीरज सिंह राजीव वर्मा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष क्षितिज शुक्ला, बउवा अवस्थी संतोष पाल सरिता सिंह समीर शुक्ला पंकज अवस्थी, भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं अन्य सम्मानित बंधुओं की भी मौजूदगी रही।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले