जनसुनवाई में सख्ती: शिकायतों के त्वरित निस्तारण और राजस्व मामलों में संयुक्त जांच के निर्देश
ब्यूरों प्रभारी गिरजेश चौधरी
दैनिक अयोध्या टाइम्स बस्ती
बस्ती | थाना समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने थाना कलवारी में पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया।जनसुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त व डीआईजी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से भूमि एवं राजस्व से जुड़े मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए, ताकि पीड़ितों को समय से न्याय मिल सके।अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों के प्रति पूरी संवेदनशीलता बरती जाए और उनकी निष्पक्ष सुनवाई कर उचित समाधान प्रदान किया जाए।इस मौके पर नायब तहसीलदार कलवारी, थानाध्यक्ष कलवारी, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान कानून व्यवस्था एवं प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए।