तेज आंधी में गिरा PWD का लोहे का बोर्ड, टेंपो क्षतिग्रस्त, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

दैनिक अयोध्या टाइम्स पयागपुर। शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे आई तेज आंधी और बारिश ने बड़ा हादसा करा दिया। पयागपुर-हुजूरपुर मार्ग पर बाबा रामप्रकाश प्रवेश द्वार के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया सांकेतिक लोहे का बड़ा बोर्ड का खंभा टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। इस

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, July 25, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

पयागपुर। शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे आई तेज आंधी और बारिश ने बड़ा हादसा करा दिया। पयागपुर-हुजूरपुर मार्ग पर बाबा रामप्रकाश प्रवेश द्वार के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया सांकेतिक लोहे का बड़ा बोर्ड का खंभा टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय पयागपुर बस स्टॉप चौराहे पर भीड़भाड़ थी। बरसात से बचने के लिए लोग दुकानों में छिपे हुए थे। इसी बीच संजय शर्मा (40) निवासी सुरउवा, जिला बनारस, जो पयागपुर में एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं, जैसे ही सांकेतिक बोर्ड के पास पहुंचे, अचानक बोर्ड उनके ऊपर गिर गया। हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पयागपुर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि खंभे की मजबूती की समय-समय पर जांच नहीं की गई, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले