मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण

दैनिक अयोध्या टाइम्स मसौली बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को वृहद गौ संरक्षण केंद्र निबलेट फार्म मोहिद्दीनपुर में हरिशंकरी के 5 पौधों को रोपित करते हुए मियावकी पद्धति से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान कुल 232 वृक्ष लगाये गये जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो कि

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, July 25, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

मसौली बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को वृहद गौ संरक्षण केंद्र निबलेट फार्म मोहिद्दीनपुर में हरिशंकरी के 5 पौधों को रोपित करते हुए मियावकी पद्धति से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान कुल 232 वृक्ष लगाये गये जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो कि स्वच्छ वातावरण मे सहयोग की अपील की।
जिलाधिकारी शंसाक त्रिपाठी ने कहा कि मियावाकी पद्धति एक प्राकृतिक,टिकाऊ और प्रभावी तरीका है जिसके द्वारा हम कम समय में घने,विविध और स्वस्थ जंगल बना सकते हैं उन्होंने वर्ष 2025 में रोपित किए जाने वाले पौधों के चयन में स्थानीय प्रजातियों को प्राथमिकता देने तथा नहरों,माइनरों और तालाबों के किनारे भी वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल स्रोतों के संरक्षण में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने समूह की महिलाओं से समूह के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए रोपित पौधों की देखभाल व रख रखाव के लिए प्रेरित किया तथा खण्ड विकास अधिकारी से ग्राम पंचायतों में हरीशंकरी व सघन वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा। खण्ड विकास अधिकारी डॉ.संस्कृता मिश्रा ने बताया कि सम्पूर्ण ब्लॉक में मियावाकी टीके से पौधे रोपित किये जा रहे है। साथ ही गौशाला में हो रहे कार्यो की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दी। महिला समूह की महिलाओं को सहजन,लाल चंदन के पौधे भेंट कर कहा कि जिस प्रकार से मां अपने बच्चों को पालकर बड़ा करती है।उसी प्रकार पौधों की रक्षा की जिम्मेदारी है।
इस मौक़े पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय,प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन,मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन,परियोजना निदेशक राकेश सिंह ने ग्राम प्रधान रामलली यादव,एडीओ सूरज सिंह,महिला समूह की सुमन वर्मा,नीतू,सीमा,प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार ने हरिशंकरी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आम, नीम,बेल पौधेरोपित कर,उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।
इसी क्रम मे ग्राम पंचायत धरौली मे ब्लाक प्रमुख रईश आलम , खण्ड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण किया इस मौक़े पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत राव,रोजगार सेवक विनोद कुमार राव सहित शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। ग्राम पंचायत बड़ागांव स्थित पुलिस यार्ड मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद,पंचायत सचिव जैसराम,विनोद राव,पंचायत सदस्य मुस्ताक राइन,रामराज यादव आदि लोग मोजुद् रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले