बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौत - उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्थाओं का किया रात्रिकालीन निरीक्षण।बयानों की चौखट पर टूटी मोहब्बत - नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौत - उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्थाओं का किया रात्रिकालीन निरीक्षण।

यज्ञसेनी वैश्य हलवाई सभा द्वारा सामूहिक विवाह की विमोचन की गई गाइड लाइन

दैनिक अयोध्या टाइम्स बाराबंकी। यज्ञसेनी वैश्य हलवाई सभा लखनऊ द्वारा श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण ऐशबाग आयोजित श्री भगवत कथा समापन के शुभावसर पर भण्डारे में यज्ञसेनी वैश्य समाज कल्याण समिति बाराबंकी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की इस अवसर पर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता द्वारा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, July 25, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स

बाराबंकी। यज्ञसेनी वैश्य हलवाई सभा लखनऊ द्वारा श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण ऐशबाग आयोजित श्री भगवत कथा समापन के शुभावसर पर भण्डारे में यज्ञसेनी वैश्य समाज कल्याण समिति बाराबंकी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की इस अवसर पर अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता द्वारा “सामूहिक विवाह समारोह” संचालन हेतु डॉ.अर्जुन गुप्ता द्वारा 1991 से 2024 तक सम्पन्न हुये समारोह के अध्यन अनुसार लिखी “गाइड लाइन” का विमोचन किया प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता जी ने बताया की अब इसी गाइड लाइन के अनुसार ही प्रत्येक जिले में “सामूहिक विवाह समारोह” सम्पन्न होंगे महामंत्री अशोक कुमार गुप्ता (पूर्व DIG) ने कहा कि यह गाइड लाइन समाज के लिए मील का पत्थर सवित होगी समाज के लोगो को समारोह में बेहतर सुविधाये मिले इसका ख्याल रखते हुये हलवाई सभा लखनऊ ऊ.प्र.ने यह गाइड लाइन जारी की है हम समाज के सभी कमेटियो से यह अपील करते है कि यहगाइड लाइन के अनुसार ही सामूहिक विवाह समारोह अपने-अपने जिले में सम्पन्न कराये। इससे समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा ऊंच-नीच की खाई कम होगी आर्थिक रूप से कमजोर लोगो का कल्याण होगा हमारी समिति का उद्देश है | कार्यक्रम में बाराबंकी से सुशील गुप्ता अध्यक्ष,राजेश गुप्ता महामंत्री,डॉ.अर्जुन गुप्ता सांस्कृतिक मंत्री,राम सरन,रामू गुप्ता,दीना नाथ,विक्की,गौरव गुप्ता,आदि सीतापुर से राकेश गुप्ता,अनिल गुप्ता,विनय गुप्ता,अमित गुप्ता आदि , गोसाई गंज से शुभम गुप्ता सुनील गुप्ता,शाहजहाँपुर से हिमांशु गुप्ता,रमेश गुप्ता मधुबन होटल आदि लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले