
दैनिक अयोध्या टाइम/अभिषेक शुक्ला शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
शोहरतगढ़। सिद्धार्थनगर जनपद के डीडीओ सतीश कुमार सिंह ने गुरुवार को शोहरतगढ़ ब्लॉक के सेमरा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिये। 25 लाख की लागत से बनने वाले निर्माणाधीन नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मनरेगा पार्क के निरीक्षण में पहुंचे डीडीओ सतीश कुमार सिंह ने प्रधान प्रतिनिधि अनिल पाण्डेय को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क में जिम उपकरण, बेंच, फूल-पत्ती, छायादार वृक्ष सहित बच्चों के खेलने के लिए अन्य उपकरण भी लगाये, जिससे यह पार्क लोगों के स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो सके। उन्होंने निर्माणाधीन पार्क में उद्यान विभाग से भी सहयोग लेने की बात कहीं। इस दौरान मौके पर प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ0 पवन मिश्रा, राजेश शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि गंगा मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।