श्रावण मास में शिवभक्तों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन कालिका मंदिर, भुवर निरंजनपुर में कांवड़ियों का हुआ स्वागत व सम्मान

श्रावण महीने में भुवर निरंजनपुर में शिवभक्तों के लिए भंडारा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित कई लोग रहे मौजूद ब्यूरों प्रभारी गिरजेश चौधरीदैनिक अयोध्या टाइम्स बस्ती बस्ती। श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के स्वागत हेतु कालिका माता मंदिर, भुवर निरंजनपुर (बस्ती) में विशाल भंडारे

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 23, 2025

श्रावण महीने में भुवर निरंजनपुर में शिवभक्तों के लिए भंडारा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित कई लोग रहे मौजूद

ब्यूरों प्रभारी गिरजेश चौधरी
दैनिक अयोध्या टाइम्स बस्ती

बस्ती। श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के स्वागत हेतु कालिका माता मंदिर, भुवर निरंजनपुर (बस्ती) में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिवभक्तों की सेवा एवं धार्मिक उत्साह के साथ किया गया, जिसमें सैकड़ों कांवड़ियों और भक्तों ने सहभागिता की।कार्यक्रम की शुरुआत ‘बोल बम’ और ‘ॐ नमः शिवाय’ के जयघोष से हुई। मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगे फूलों और धार्मिक झंडों से सजाया गया था। आयोजन स्थल पर शिव-पार्वती और गणेश भगवान के चित्रों के साथ-साथ भगवान शिव का विशेष श्रृंगार भी किया गया।इस भंडारे में मुख्य भूमिका निभाने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र कुमार सिंह, रामचरित्र चौधरी, प्रिंस सिंह, और अभिषेक चौधरी प्रमुख रूप से शामिल रहे। आयोजकों ने कांवड़ यात्रियों को विश्राम, जलपान और भोजन की उत्तम व्यवस्था प्रदान की। साथ ही भंडारे में आने वाले हर शिवभक्त का पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया। विकासखंड बनकटी के ग्राम पंचायत घुघसा के प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह नें कहा कि “श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का महीना है और कांवड़िया शिवभक्तों की सेवा करना सौभाग्य की बात है।”
इस अवसर पर स्थानीय युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और धार्मिक वातावरण को भावविभोर बना दिया।अभिषेक चौधरी ने आयोजन की व्यवस्थाओं को संभालने में विशेष योगदान दिया। श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी, हलवा, फल आदि का प्रसाद तैयार किया गया था, जिसे सबने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। मंदिर परिसर में शांति एवं अनुशासन का माहौल बना रहा और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था भी देखी गई।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले