नरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौत - उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्थाओं का किया रात्रिकालीन निरीक्षण। - केंद्र सरकार द्वारा ईडी व सीबीआई के दुरूपयोग पर कांग्रेस पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शननरेन्द्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम का दौरा करेंगे - राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया - क्रेन की चैन टूटने से नीचे दबकर एक वाहन चालक की हुई मौत - उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने रैन बसेरा एवं अलाव व्यवस्थाओं का किया रात्रिकालीन निरीक्षण। - केंद्र सरकार द्वारा ईडी व सीबीआई के दुरूपयोग पर कांग्रेस पार्टी ने किया कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन

शिव भक्तों ने मंदिर पहुंच कर किया जलाअभिषेक

शिव भक्तों ने मंदिर पहुंच कर किया जलाअभिषेक दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो पूरनपुर/पीलीभीत कछला घाट से जल लेकर पहुंचे भक्तो ने बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पहुंच कर जलाअभिषेक कर पूजा अर्चना की,सावन माह के पावन अवसर पर घुंघचाई क्षेत्र के गांव जितौरिया टांडा से शिवभक्तों का एक जत्था

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Monday, July 21, 2025

शिव भक्तों ने मंदिर पहुंच कर किया जलाअभिषेक

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो

पूरनपुर/पीलीभीत कछला घाट से जल लेकर पहुंचे भक्तो ने बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पहुंच कर जलाअभिषेक कर पूजा अर्चना की,सावन माह के पावन अवसर पर घुंघचाई क्षेत्र के गांव जितौरिया टांडा से शिवभक्तों का एक जत्था जल भरने के लिए कछला घाट फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुआ था। जिसमे करीब 30 श्रद्धालु शामिल थे। कछला घाट से गंगाजल लेकर सोमवार को श्रदालुओं ने बाबा इकोत्तरनाथ नाथ शिव मंदिर पर पहुंच कर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। जत्थे का कई जगहों पर तिलक लगा कर स्वागत किया गया। जत्थे में सेवाराम वर्मा,अजय सक्सेना,अभिषेक राठौर,राम जीवन वर्मा,सोनू मिश्रा,प्रिंस मिश्रा,दीपक वर्मा, राजकुमार राठौर, शिव सिंह वर्मा, रामकृपाल, सुरेश प्रजापति सहित कई भक्त मौजूद रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले