मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

जल है तो कल है के नारे के साथ सीडीओ हर्षिका सिंह ने हरी झंडी दिखाकर भूगर्भ जल सप्ताह वैन को किया रवाना

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी प्रयागराज।दिनांक 16 जून 2025 दिन बुधवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज के गेट नम्बर 3 से भूगर्भ जल सप्ताह के आयोजन का शुभारम्भ हुआ जो 16 जुलाई 2025 से आरम्भ हो 22 जुलाई 2025 तक चलेगा।मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज हर्षिका

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 16, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी

प्रयागराज।दिनांक 16 जून 2025 दिन बुधवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज के गेट नम्बर 3 से भूगर्भ जल सप्ताह के आयोजन का शुभारम्भ हुआ जो 16 जुलाई 2025 से आरम्भ हो 22 जुलाई 2025 तक चलेगा।मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज हर्षिका सिंह ने भूगर्भ जल सप्ताह वैन को हरी झंडी दिखाकर जल है तो कल है के नारे के साथ रवाना किया।मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सिंह ने कहा वर्तमान समय में भूजल स्तर निरन्तर गिरता जा रहा जो अति चिंतनीय है क्योंकि जब जल है तभी कल है बिना जल के धरती पर जीवन सम्भव नही है।मुख्य विकास अधिकारी ने जल संरक्षित करने हेतु सभी पहलुओं पर बल देते हुए जल संचयन पर बल दिया।इस अवसर पर उपस्थित सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई प्रयागराज कुमार गौरव ने अपने विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं वहाँ उपस्थिति जनों के बीच कहा कि हमारे विभाग द्वारा जल संचयन हेतु चेकडैमों का निर्माण कराया जाता है जिससे भूगर्भ जल को रिचार्ज किया जाता है और साथ ही साथ कृषक इसका उपयोग अपने खेतों की सिंचाई करने में भी उपयोग करते हैं।इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा रेन हार्वेस्टिंग के निर्माण कराएं जाते हैं जो बड़ी बड़ी बिल्डिंगों से पीवीसी पाइप के माध्यम से वर्षा जल को नीचे उतारकर एक 100 फिट के बोर के माध्यम से भूगर्भ जल को रिचार्ज किया जाता है जिससे भूजल का स्ट्रेटा लेवल संतुलित बना रहे।इस अवसर पर उपस्थित एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि जल ही जीवन है।यदि जल नही तो कल नही।यदि जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित।जिला मंत्री ने आगे कहा कि जल का केवल उतना ही प्रयोग करें जितना आवश्यक है।अनावश्यक जल का दुरुपयोग तनिक भी ना करें।जल के एक एक बूंद का संचय करें तभी इस धरती पर जीवन एवं हरियाली बनी रहेगी।इस भूगर्भ जल सप्ताह आयोजन के प्रभात फेरी के समय सीडीओ प्रयागराज हर्षिका सिंह,सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई प्रयागराज कुमार गौरव,अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष हौसला प्रसाद मिश्र,अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रयागराज संघ अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी,एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज संघ के अध्यक्ष जीवन लाल पटेल,उपाध्यक्ष उमेश कुमार,मंत्री राजेश तिवारी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,संप्रेक्षक संजय भारतीय,वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला एवं लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज के समस्त अवर अभियंता स्टॉप,समस्त बोरिंग टेक्नीशियन स्टॉप एवं लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज के समस्त कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले