सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

नरैनी पॉवर हाउस में पानी बना तालाब’

“ किसी अनहोनी के बाद ही चेतेगा विद्युत विभाग.!.” — उमेश तिवारी राजकुमार पाठकबांदा/नरैनी/बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है। नरैनी पॉवर हाउस भारी बारिश के बाद पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। हालत इतने खराब हैं कि कार्यालय तक पहुँचने के लिए

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, July 14, 2025

“ किसी अनहोनी के बाद ही चेतेगा विद्युत विभाग.!.” — उमेश तिवारी

राजकुमार पाठक
बांदा/नरैनी/बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है। नरैनी पॉवर हाउस भारी बारिश के बाद पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। हालत इतने खराब हैं कि कार्यालय तक पहुँचने के लिए उपभोक्ताओं को घुटनों तक पानी में उतरना पड़ रहा है। करंट फैलने का गम्भीर खतरा बना हुआ है।

समाजसेवी उमेश तिवारी जब मौके पर पहुंचे तो देखा— तारें नीचे तक लटकी हैं, पानी लबालब भरा है और निकासी की कोई व्यवस्था नहीं।
उन्होंने प्रशासन और बिजली विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह स्थिति किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। तत्काल राहत कार्य और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की उदासीनता अब जानलेवा साबित हो सकती है। अब देखना है कि प्रशासन कब जागता है?

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले