
दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर रिपोर्ट अशोक कुमार वर्मा
सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री और वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के संरक्षक माननीय नन्द गोपाल गुप्ता ऊर्फ नंदी जी का पुनःप्राप्त जन्मोत्सव सुल्तानपुर जनपद में प्रसिद्ध जनवारी नाथ धाम लम्भुआ में धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में वैश्य समाज उत्तर प्रदेश,जनपद सुल्तानपुर के अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रहरि और उनकी धर्मपत्नी राधा रानी गुप्ता ने रुद्राभिषेक सामूहिक रूप से किया और अंत में प्रसाद वितरण किया,कार्यक्रम में सुल्तानपुर जनपद के उपाध्यक्ष श्री आशीष बरनवाल,कोषाध्यक्ष श्री सीताराम मोदनवाल,सदर विधानसभा के अध्यक्ष श्री सर्वेश बरनवाल,लम्भुआ विधानसभा के अध्यक्ष श्री आशीष बरनवाल (कोथरा),लम्भुआ बाजार प्रमुख द्वि श्री सतीश बरनवाल, श्री दिलीप कुमार अग्रहरि,शंभूगंज बाजार प्रमुख श्री अनिल कसौधन,समाज सेवी गण श्री सूरज अग्रहरि,श्री घनश्याम बरनवाल,जल चिंतक श्री संदीप अग्रहरि,अमित बरनवाल, राजकुमार कौशल, श्याम जी कसौधन,विजय गुप्ता,शोभनाथ बरनवाल,संगम गुप्ता,प्रदीप अग्रहरि,शिवम् अग्रहरि,नीलम बरनवाल,सरिता अग्रहरि,गायत्री कसौधन,अर्चना कौशल समेत सैकड़ों वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।मजे की बात यह रही कि कार्यक्रम में बीच बीच में वर्षा के कारण व्यवधान उत्पन्न होता रहा मगर मुख्य यजमान भीगते हुए भी रुद्राभिषेक करते रहे और समाज के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और अंत में जिलाध्यक्ष श्री अग्रहरि ने आए हुआ सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।