
दैनिक अयोध्या टाइम्स सुल्तानपुर रिपोर्ट अशोक कुमार वर्मा
सुल्तानपुर जनपद के चांदा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोथरा बाजार में सरेराह दबंगों ने एक गाड़ी चालक दलित युवक को बेरहमी से पीट दिया गड़मा कोइरीपुर से अनिल सरोज अपनी पिकअप वाहन से भैंस लादकर जा रहे थे कोथरा चौराहे पर दबंग व्यक्ति स्कॉर्पियोN UP44BN5554 से सवार दो व्यक्ति बाजार में भीड़ होने के कारण साइड न मिलने के कारण मारने पीटने लगे और पहले से दबंग व्यक्ति के द्वारा बुलाए गए व्यक्ति गोली तिवारी विजय तिवारी और बृजेश यादव इन लोगों के साथ मिलकर मारा पीटा और जाति सूचक मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी जानकारी में बताया गया गोली तिवारी और विजय तिवारी के रिश्तेदार है ओ दोनों व्यक्ति घटना कोथरा चौराहे का काफी लोग वहां मौजूद उन लोगों वहां पहुंच कर अनिल सरोज को बचाया पुलिस मुकदमा कर जांच कर रही है यह मामला चांदा कोतवाली का बताया जा रहा है। घटना के मुताबिक प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 264/2025 दर्ज कर दी गई है। जिसमें घटना से संबंधित 6 धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है।