
दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। बुधवार को राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली में एक महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बिलाल अहमद खान ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं और पर्यावरण को संतुलित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वृक्षारोपण महाविद्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पर्यावरण संरक्षण प्राचार्य ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने की आवश्यकता है। हिंदी के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रामफेर ने लोगों को पर्यावरण प्रदूषण के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की हिन्दी प्राध्यापिका सोनम यादव,उमेश चंद्र यादव,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा,प्राध्यापक अनुज कुमार श्रीवास्तव और डॉ.अर्चना यादव,कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मी चंद्र यादव और अन्य कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।
इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचता है,बल्कि युवाओं में भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है।