
दैनिक अयोध्या टाइम्स
बाराबंकी। सोमवार को मेरा युवा भारत,(युवा कार्यकम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार) बाराबंकी की जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता के दिशा निर्देशन में 125 वीं डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती कार्यक्रम का आयोजन तुलसी स्मारक बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय पारा खंदौली ब्लॉक बंकी बाराबंकी में सुरजीत सिंह चौहान पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक के नेतृत्व में किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप मेंरामप्रकाश वर्मा शिक्षा विभाग (सेवा निवृत) विशिष्ट अतिथि अवधेश कुमार मौर्या स्कूल प्रबंधक ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । इसी क्रम में मुख्यातिथि ने युवाओं को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी । विशिष्ठ अतिथि अवधेश कुमार मौर्या जी ने युवाओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शिक्षाविद्, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती प्रतिवर्ष 6 जुलाई को मनाई जाती है। उनका जन्म 6 जुलाई,1901 को एक कलकत्ता (कोलकाता) के अत्यंत प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उनके पिता आशुतोष बाबू अपने जमाने ख्यात शिक्षाविद् तथा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। अत: महानता के सभी गुण डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी विरासत में मिले थे। इसी क्रम युवाओं में क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि जी व विशिष्ठ अतिथि जी व सभी युवाओं के साथ डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती में विद्यालय में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विवेक कुमार पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक बंकी वासुदेव,शौरभ सिंह,रवि कुमार,संगीता वर्मा,सरिता रावत व मेरा युवा भारत पारा खंदौली युवा मंडल के सैकड़ों युवा भी उपस्थित रहे ।